करोड़पति बनने के योग

हर इंसान करोड़पति बनना चाहता है जिससे की वो ऐशो-आराम से अपना जीवन व्यतीत करें परंतु सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती कि वो सभी सुख-सुविधाओं, ऐशो आरामों को प्राप्त कर सकें। कई बार तो जातक धन कमाने के चक्कर में इतना अंधा हो जाता है कि वह सही या गलत का फैसला भी ठीक से नहीं कर पाता और पैसा कमाने के पीछे भागता है और करोड़पति बनने के सपने देखने लगता है, परंतु केवल चाहने से सब कुछ नहीं मिलता भाग्य का साथ तथा कुंडली में कुछ योग होते है जिसके कारण आप करोड़पति बन सकते है। लक्ष्मी चंचल होती है वो एक जगह टिक कर नहीं रहती । लक्ष्मी अर्थात धन उसी के पास टिकता है जिसकी कुंडली में धन का योग हो। आज हम आपको बतायेंगे कि वो कौनसे योग और दशा है जिसके कारण जातक करोड़पति बन सकता है।
– वैसे तो ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुंडली का दूसरा एवं ग्यारहवां भाव धन एवं आय का स्थान माना गया है। किसी भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति उसकी कुंडली के चौथे और दसवें भाव की शुभ स्थिति को देखकर की जाती है। अगर इन भावों में कोई शुभ ग्रह विराजमान हो और उस पर किसी बुरी ग्रह की दृष्टि ना पड़ती हो तो ऐसा व्यक्ति करोड़पति बन सकता है।
-कुंडली में अगर पंचम भाव शुक्र क्षेत्र ,(वृषभ.तुला) हो उसमें शुक्र स्थित हो तथा लग्न में मंगल विराजमान हो और किसी भी बुरे ग्रह की दृष्टि न हो तो वह व्यक्ति करोड़पति बन सकता है।
-अगर कुंडली के पंचम भाव में चंद्रमा हो और उत्तम भाव में शनि हो तो वह व्यक्ति धनवान बनता है। शनि और मंगल की वजह से भी कोई जातक धनवान बन सकता है।
-अगर कुंडली कर्क लगन की हो और उसमें चंद्रमा हो तथा बुध, गुरु का योग हो या दृष्टि पंचम भाव पर पड़ रही हो तो वह व्यक्ति करोड़पति बनता है।